मोदी आर्मी ने कलक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन अलग से हो कोरोना से मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था..

By- Hitesh sharma ……दुर्ग में कोविड 19 से बढ़ते मौत के आंकड़े के बीच शवो को दफनाने या जलाने के लिए सार्वजनिक स्थलों का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते मक्तिधाम में सोशल डिस्टनसिंग की एक नई परेशानी शुरू हो गई है निगम व जिला प्रशासन ने चारों शवों को भिलाई में डिस्पोज किया भिलाई के मुक्तिधाम में रोज 10 से 15 शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है इस मामले को लेकर मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरूण जोशी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कोरोना से होने वाले मृतकों के लिए अलग से मुक्तिधाम की मांग की गई है वरुण जोशी ने कहा कि दुर्ग जिले में कोरोना लगभग चार मौतें हुई है जिनका अंतिम संस्कार संभवतः उसी स्थान पर किया गया है,जहाँ समान्य मृतकों का किया जाता है ऐसे में संक्रमण के फैलाव की स्थिति उत्पन न हो ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया,देश के विभिन्न स्थानों में कोरोना से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके लिए अलग से मुक्तिधाम की व्यवस्था की गई है किंतु इसके विपरीत दुर्ग जिले में इसकी कोई व्यवस्था नहीं है जबकि जिले में मौतों का आंकङा आरंभ हो चुका है,संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए मोदी आर्मी संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेने की बात कही,इस दौरान संगठन के मितेश पटेल,मोंटी सोनी भी उपस्थित थे.
