By – 9826108646 लोकसभा चुनाव बयान बाजी, छीछालेदर,और आरोप प्रत्यारोप ये इस चुनाव कि विशेषता है लेकिन गाहे बगाहे कभी कभी ऐसा दृश्य भी देखने को मिल जाता है जिसको देखते ही ऐसा लगता है मानो लोकतांत्रिक मूल्य इसलिए जिंदा है ऐसा ही ख़ूबसूरत नजारा आज दुर्ग में देखने को मिला जहां सत्ता के दो विरोधी दल के नेता जब आमने सामने हुए,कोंग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा जब महावीर जयंती पर आम जनों से मिल रहे थे उसी वक्त उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल आ गए बस फिर क्या था भारतीय सभ्यता का परिचय देते हुए विजय बघेल ने तत्काल मोतीलाल वोरा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो मोतीलाल वोरा ने भी विजय को आशीर्वाद दे दिया.अब ये आशीर्वाद कितना कारगार होगा ये तो 23 मई को पता चलेगा.