मेडिकल एजेंसी को दवाइयों का फर्जी ऑर्डर देकर गुमराह करने वाला ठग गिरफ्तार

By- Hitesh Sharma…. लॉक डाउन में मेडिकल संचाकल को दवाइयों का फर्जी आर्डर देकर ठगी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है दरअसल लॉक डाउन के दौरान मेडिकल को अति आवश्यक सेवाओ में शुमार किया गया था जिसके कारण मेडिकल दवाइयों की काउंटर डिलवरी नही जा रही थी तो वही ट्रांसपोर्ट के जरिए दवाइयों की डिलवरी की जा रही थी दुर्ग के ड्रग डीलर चंचल सेठिया ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गौरव यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू के जिसके बाद गौरव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया दरअसल 5 मई को गौरव यादव ने अपने मोबाईल नंबर 9303133410 से ड्रग डील के नंबर 4051872 पर चंदू मेडिकल स्टोर्स धमधा के नाम से 19,335 रूपये की दवाई का ऑर्डर दिया था। जिसे मेडिकल संचालक ने पारख गुड्स ट्रान्सपोर्ट गवली पारा दुर्ग से 6 मई को चंदू मेडिकल धमधा को भिजवाया था। 15 दिन बाद जब सेठिया ने चंदू मेडिकल स्टोर्स धमधा के संचालक से पेमेन्ट के संबंध में तकादा किया तब उसने कोई भी आर्डर देने से इंकार कर दिया। गैरेज में पता करने पर बताया गया कि, गौरव यादव ने खुद को चंदू मेडिकल का बताते हुए माल की डिलीवरी प्राप्त कर ली है। धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही प्रार्थी ने लिखित शिकायत आवेदन पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी ने विशेष टीम का गठन कर आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और कार्टून में दवाइयों की जगह अन्य वस्तु रखकर पारख गुड्स ट्रान्सपोर्ट से रवाना करने की जानकारी आरोपी को फोन पर दी घेराबंदी कर इंतजार कर रही पुलिस ने गैरेज में पहुँचत हुए आरोपी गौरव यादव को धर दबोचा मामले में भादवि की धारा 420 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही कर रही है.
