
By-SUDHIR TAMBOLI AZAAD …. राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट के नजदीक साइकिलिंग करने पहुंची महिला के साथ छेड़छाड़,गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेश नीचलानी को गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि माना थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां मौलश्री विहार की रहने वाली महिला कपड़ा कारोबारी साइकिलिंग के लिए एयरपोर्ट के नजदीक पहुंची जहां आरोपी युवक विजय निचलानी द्वारा पीछे से आकर महिला की साईकिल रोककर उसका हाथ पकड़ा इस पर महिला ने विरोध किया विरोध करने पर आरोपी सुरेश ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया इतना ही नही उक्त घटनास्थल पर जब महिला का भाई पहुंचा तब आरोपी युवक ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की इस पूरे घटना की शिकायत 20 जुलाई को माना थाना में दर्ज करवाई गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक विजय निचलानी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354,294, 323 के तहत मामला दर्ज किया था.
