Uncategorized
Trending

महज 15 घण्टे में सुलझी हत्या की गुत्थी…

By- Hitesh Sharma…. दुर्ग कोतवाली थाने से महज चंद कदमो की दूरी पर वृद्ध की बेरहमी से हत्या कर दी गई सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की खोजबीन में जुट गई थी दुर्ग कोतवाली थाने के समीप नवनिर्मित निगम काम्प्लेक्स में एक वृद्ध की लाश की सूचना पुलिस को मिली सूचना पर थानेदार राजेश बागड़े अपनी टीम के साथ मौके पर डॉग स्कॉड,फॉरेंसिक एक्सपर्ट व अन्य अधिकारी के साथ पहुंचे जिसके बाद मृतक की पहचान बांधा तालाब निवासी सेवक राम के रूप में हुई है मृतक वहां कैसे पहुंचा, हत्या किसने व क्यों की पुलिस के सामने ये सबसे बड़ा सवाल था आपको बता दे कि नगर निगम का यह कॉम्प्लेक्स काफी समय से तैयार है लोकार्पण नहीं होने के चलते यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने अनसुलझी हत्या को सुलझाने के लिए टीम का गठन किया जिसके बाद महज 15 घण्टे के भीतर वृद्ध की लाश की गुत्थी को कोतवाली पुलिस ने सुलझा लिया है। अधेड़ की हत्या पत्थर मार कर एक अपचारी बालक ने ही की थी। हत्या का कारण वृद्ध द्वारा किशोर की मांग पर शराब के लिए पैसे नहीं दिए जाने का सामने आया है आपको बता दें कि गंजपारा शापिंग कांप्लेक्स के पास से पुलिस द्वारा एक वृद्ध का शव बरामद किया गया था। शव के सिर व चहरे पर पत्थर से चोट के निशान थे। जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा था। शव की शिनाख्त ग्राम खर्रा (पाटन) निवासी सेवक राम यादव के रुप में हुई थी। वृद्ध कुछ वर्षों से परिवार से अलग था और भीख मांग कर घुमंतु जीवन व्यतीत कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोप में एक किशोर को गिरफ्त में लिया है। सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि घटना की रात आरोपी किशोर ने वृद्ध से शराब के लिए पैसे की मांग की। जिसके कारण दोनों में विवाद हुआ और किशोर ने मारपीट कर वृद्ध पर पत्थर से वार कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी किशोर के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!