मतदान दल हो रहे रवाना कल होगा तीसरे चरण का मतदान.
प्रदेश के तीसरे और आखरी चरण के लिए 23 अप्रैल को मतदान होना है जिसके लिए मतदान दल कर्मीयो के रवाना होने का दौर शुरू हो गया है दुर्ग लोकसभा के लिए मतदान कर्मियों को मतदान समाग्री सहित एवीएम मशीन और विविपेट मशीन का आबंटन चल रहा है. दुर्ग के साइंस कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान कर्मियों को समाग्री बांटी जा रही है वही उन्हें पारदर्शी मतदान के तरीके भी बताए जा रहे है .
दुर्ग लोकसभा अंतर्गत 2184 बूथ के लिए 584 संवेदनशील,867 सामान्य मतदान केंद्र है हाफ सेक्सन बीएसएफ की 12 कम्पनियां,1 सीआईएसएफ,1 आईटीबीपी सहित कुल 16 कम्पनियां आ चुकी है तो वही जिले का 2100 जवानों का पुलिस बल चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराने में सहयोग करेगा,65 पेट्रोलिंग पार्टियां विधानसभा वार तैयार रहेगी और कुल 60 नाकेबन्दी के पॉइंट लगाए है.
आपको बता दे कि दुर्ग लोकसभा अंतर्गत कुल 9 विधानसभा सीट आती है जिसमे 3 सीटे बेमेतरा,साजा ओर नवागढ़ बेमेतरा जिले में आती है तो वही 6 सीटे दुर्ग जिला अंतर्गत आती है दुर्ग ओर बेमेतरा अलग अलग जिला होने से दोनो जिले के अधिकारी आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य कर रहे है तो वही सत प्रतिशत मतदान के लिए निर्वाचन विभाग पुरजोर कोशिश कर रहा है .