By -Hitesh Sharma सूबे के मुखिया भूपेश बघेल सहित राज्य सरकार के तीन दिग्गज मंत्रीयो का गढ़ कहे जाने वाले दुर्ग में इस बार जबरदस्त उलटफेर हुआ है बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने बड़ा उलटफेर किया और प्रदेश में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने वाले सांसद बन गए .
छत्तीसगढ़ की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट दुर्ग से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर ली है.
विजय बघेल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा चंद्राकर को ३ लाख ९० हजार ६५२ वोट के अंतर से हराया आपको बता दे की विजय को ८ लाख ४७ हजार ४४५ और प्रतिमा को ४ लाख ५६ हजार ७९३ वोट मिले.