By- HITESH SHARMA. भिलाई नगर निगम में आज जमकर हंगामा बरपा भिलाई निगम के बीजेपी पार्षदों ने शहर की समस्याओं को लेकर आयुक्त से मुलाकात के लिए पिछले कई दिनों से समय मांग रहे थे लेकिन आयुक्त द्वारा समय नहीं देने पर पार्षदों ने आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और आयुक्त एसके सुंदरानी के खिलाफ गुमशुदगी का पर्चा उनके केबिन के बाहर चस्पा कर दिया.
इसके अलावा पार्षदों ने आयुक्त एसके सुंदरानी के खिलाफ कलेक्टर अंकित आनंद से शिकायत की है आपको बता दे कि सरकार कर बदलने के बाद से ही बीजेपी पार्षद दल ने आयुक्त सुंदरानी पर दुर्भावनावश कार्य करने और बीजेपी पार्षदों को आयुक्त के न मिलने और नियम के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है पार्षदों ने आयुक्त सुंदरानी के ख़िलाफ़ निगम परिसर में जमकर भी नारेबाजी की.