Uncategorized

भाजयुमो ने किया चीनी समान का बहिष्कार…

दुर्ग…
देश में लद्दाख के भारतीय सीमा गलवान वैली में विगत कई दिनों से चल रही भारत और चीनी सैनिकों के तनातनी के बीच कल रात अंधेरे में अचानक चीनी सैनिकों द्वारा निहत्थे भारतीय सैनिको पर किए हिंसात्मक हमले में कर्नल स्तर के अधिकारी सहित 20 से अधिक जवानों के शहीद होने पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने गहरा दुःख व्यक्ति किया है इस घटना को चीनी सेनाओ की घटिया करतूत बताते हुए युवा मोर्चा नेताओं ने आज भाजपा कार्यालय के सामने चाइना निर्मित सामानों को तोड़कर आम जनता से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील किया इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी सहित युवा मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने दिनेश देवांगन कहा की कोरोना महामारी के बीच जब समूचे विश्व में यह संकट व्याप्त है तब ऐसे समय भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है वह कोरोना वायरस के कारण लगातार पूरे विश्व के निगाहों में पहले से ही गिरा हुआ है और अब दुनिया का ध्यान बाटने भारत में निहत्थे भारतीय सैनिकों पर हमला करना उसकी घटिया सोच को बताता है कल रात्रि सीमा पर हुई हिंसात्मक घटना के विरोध स्वरूप आज पूरे देश भर में गुस्से का माहौल है जगह जगह पर चीनी उत्पादों को जलाया जा रहा हैं कहीं पर चीनी झंडा जलाया जा रहा और वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी दहन किया जा रहा है और भाजयुमो भी संकट की घड़ी में शहीद परिवार व सेना के साथ खड़ी है कल हुई घटना मे छत्तीसगढ़ के एक जवान जो कांकेर के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र का रहने वाला था वह भी शहीद हुआ है यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है जब राज्य के सपूत ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है उसके साथ शहीद अन्य 20 जवानों को युवा मोर्चा नमन करता है और पूरे देश को लोगो से अपील करता है कि विरोध स्वरूप अब चीन से निर्मित वस्तुओं का पूरी तरह बहिष्कार कर स्वदेशी सामान का उपयोग करे ।
शहीदों को नमन करने व चीनी सामान तोड़ने के अवसर पर प्रमुख रूप से अजय तिवारी,नरेंद्र बंजारे,जिला भाजयुमो उपाध्यक्ष राहुल पंडित,मंत्री राहुल दीवान,प्रचार मंत्री राजा महोबिया,अनुपम मिश्रा,मंडल अध्यक्ष अजय चंद्राकर तेखन सिन्हा,निलेश अग्रवाल,अभिषेक टंडन,बंटी चौहान,चंद्रकांत साहू,नवीन राव,ईश्वर देवांगन, दिव्या रूसिया,मुकेश खत्री, तनय बिहारी,कनैहा साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!