भाजपा युवा मोर्चा ने दुर्ग जिले के कई स्थानों पर फूंका सीएम का पुतला…

By – HITESH SHARMA…प्रदेश की भूपेश सरकार को नाकाम बताते हुए बीजेपी युवा मोर्चा ने पूरे जिले भर में सीएम भूपेश बघेल का पुतला दहन किया इसी कड़ी में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित के नेतृत्व में पुलगांव चौक में पुतला फूंका गया राहुल पंडित ने कहा कि लोक लुभावन वादे कर सत्ता में आई भूपेश सरकार लोगो के साथ छलावा कर रही है कोंग्रेस के घोषणा पत्र में कई झूठे वादे दावे किए गए जिसमे एक एक वादा बेरोजगारो को भत्ता देने का भी था लेकिन अब तक भत्ता नही मिला इसी कड़ी में पिछले दिनों सीएम हाउस के सामने बेरोजगार युवा द्वारा आत्म दाह का प्रयास किया गया सरकार को इसी से समझ जाना चाहिए कि युवक बेरोजगारी से कितना परेशान होगा लेकिन राज्य की कोंग्रेस सरकार ने उसकी मदद करने के बजाए उल्टा युवक को मानसिक रोगी करार दिया छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार अपनी असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये से पूरा प्रदेश त्रस्त है छत्तीसगढ़ में अराजकता व अव्यवस्था चरम पर है और सरकार के मंत्री अपने मे मस्त है जिला उपाध्यक्ष राहुल पंडित ने सरकार को अपना वादा याद दिलाते हुए कहा की गंगाजल हाथ मे लेकर बड़े बड़े वादे करने वाली कांग्रेस सत्ता में आते ही घोषणा पत्र में किये अपने सभी वादों से मुकर गयी जनता के साथ छलावा कर रही। पूर्ण शराबबंदी करने का वादा हो किसानों को समय पर बोनस देने का वादा हो या युवाओं को 2500₹ प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा हो यह सरकार अपने किए हर एक वादे से पलट गई जो प्रदेश की भोली भाली जनता के साथ सीधा धोखा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री की सजकता का अंदाज़ा इसी बात से लग जाता है जब मुख्यमंत्री निवास के सामने एक बेरोजगार युवक मुख्यमंत्री से मिलने की मिन्नतें कर कर के थक जाता पर उसे मिलने नही दिया जाता है अंत मे निराश हताश उस बेरोजगार युवक को आत्मदाह जैसा बड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ता है वो भी मुख्यमंत्री निवास में ही यह सरकार की नाकामी व विफलता का परिणाम है.आज भाजयुमों पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर कर कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध करते हुए यह मांग करती है कि आत्मदाह करने वाले बेरोजगार युवक की परेशानी का तत्काल निराकरण किया जाए, उसके परिवारजनों को आर्थिक सहायता दी जाए। सरकार द्वारा किया गया प्रत्येक बेरोजगार युवा को 2500 ₹ प्रति माह बेरोजगार भत्ता देने का वादा तत्काल पूरा करते हुए इसी माह से लागू किया जाए व सरकार के शपथ ग्रहण से लेकर अब तक का बेरोजगारी भत्ता की राशि भी तत्काल दिया जाए। सरकार द्वारा रद्द किए गए सभी भर्तियों को तत्काल लागू किया जाए इन सभी मांगो को लेकर आज भाजयुमों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए विरोध प्रगट किया और सरकार का पुतला दहन किया है.
