
रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते ही जा रहा है, कोरोना वायरस से अब सीएम हाउस भी सुरक्षित नही बचा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब मुख्यमंत्री निवास में तैनात सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है आपको बता दे जो सुरक्षाकर्मी संक्रमित मिला है वो सीएम निवास के मुख्य द्वार पर ही तैनात रहता था संक्रमित पाए गए सुरक्षाकर्मी के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है,वहीं मुख्यमंत्री आवास को भी पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है।
