छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने इसी साल नवंबर – दिसंबर में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को ईव्हीएम के बजाय बैलेट से कराने की मांग की है,छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव कराना राज्य के क्षेत्राधिकार में है और राज्य में कांग्रेस की सरकार है जिसने लोकसभा चुनाव में अन्य दलों के साथ मिलकर ईव्हीएम में सैटिंग करने की आशंका व्यक्त करते हुए बैलेट से चुनाव कराने की मांग किया था कांग्रेस सरकार को चाहिये कि नगरीय निकाय के चुनाव ईव्हीएम के बजाय बैलेट से कराये.
मंच के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से दलों के लिये आरक्षित चुनाव चिन्ह को दूर रखा जाए और पंचायत चुनाव की तरह दल विहीन चुनाव कराया जाये ताकि दलों के प्रभाव से परे वास्तविक जनप्रतिनिधि निर्वाचित हो सके,छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का प्रतिनिधिमंडल इन मांगों को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और नगरीय निकाय विभाग के मंत्री से भेंट करने की बात भी की है.