Uncategorized
बुर्के और घूंघट वाले बयान से पलटे जावेद अख्तर.
बुर्के के साथ घूंघट को बैन करने वाले अपने बयान से मशहूर गीतकार जावेद अख़्तर पलट गए है आज अपने बयान को लेकर जावेद अख्तर ने ट्वीटर पर सफाई दी अख़्तर ने ट्वीट किया कि कुछ लोगो ने मेरे बयान को बिगाड़ने का प्रयास किया है मैने कहा था कि हो सकता है श्रीलंका में सुरक्षा के लिहाज से इसे बैन किया गया हो पर वास्तव में ये महिला सशक्तिकरण के लिए जरूरी है चेहरे का ढकना बंद होना चाहिए चाहे वो बुर्का हो या घुंगट.आपको बता दे कि श्रीलंका में हुए आतंकी हमले के बाद बुर्के और घूंघट को लेकर जावेद अख्तर ने बयान दिया था जिसके बाद सियासी घमासान तेज हो गया था.