बीएसपी प्लांट में फिर हुआ हादसा 9 हुए घायल
भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप 1 के फर्नेस में शुक्रवार 12 बजे तीन बार जबरदस्त विस्फोट होने से 9 कर्मी घायल हो गए हैं घायलों में बीएसपी के 8 रेगुलर कर्मचारी और एक पीआरडब्ल्यू का ठेका श्रमिक शामिल है।विस्फोट में घायल सभी नौ कर्मियों को उपचार के लिए पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भर्ती कराया गया है। जहां सभी का विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में बर्न यूनिट में उपचार किया जा रहा है।बीएसपी के एसएमएस 1 के फर्नेस में विस्फोट के बाद मेटल छिटकने से कर्मियों के घायल होते ही प्लांट के अंदर अफरा तफरी मच गई। एक के बाद एक तीन विस्फोट में घायलों को पहले प्लांट के अंदर मेन मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बीएसपी प्रबंधन ने घटना को लेकर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।इस हादसे ने एक बार फिर प्लांट के अंदर बीएसपी कर्मियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठा दिया है।