Uncategorized

बसपा प्रत्याशी गीतांजली का धुंआधार प्रचार

जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे वैसे सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में भी राजनैतिक गर्मी देखने को मिल रही है दुर्ग लोकसभा की बसपा प्रत्याशी गीतांजली सिंह का चुनाव प्रचार पूरे चरम पर है तो वही ऊर्जावान प्रत्याशी को अपने बीच पाकर लोग जमकर आशीर्वाद दे रहे हैं तो वही बसपा का हाथी छाप इस बार लोगों की पसंद बन चुका है।

बसपा प्रत्याशी गीतांजली सिंग ने कहा कि दुर्ग की जनता ने बसपा को जिताने का मन बना लिया है आज बसपा प्रत्याशी गीतांजली सिंह ने सुबह 10 बजे भिलाई 3 बाजार में जनसंपर्क किया 12 बजे अहिवारा में नुक्कड़ सभा मे शामिल हुई। दोपहर 3 बजे खपरी में मजदूरों से मुलाकात का वोट देने की अपील की।

शाम 5 बजे चरोदा 7 बजे जी केबिन में जनता से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा अहिवारा विधानसभा के पोटिया, कोढ़िया,मेढेसरा, पथरिया,नंदिनी,पंचदेवरी, खपरी,कुम्हारी में सघन जनसंपर्क किया आपको बता दे कि हर वर्ग के लोगों को बसपा की रीति नीति पसन्द आ रही है जनता के बीच पहुची गीतांजली ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों को यहां लंबे समय तक मौका दिया गया। फिर भी क्षेत्र का विकास नही हुआ। अब जनता दोनों दलों से ऊब चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!