बसपा प्रत्याशी गीतांजली का धुंआधार प्रचार
जैसे जैसे तापमान बढ़ रहा है वैसे वैसे सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में भी राजनैतिक गर्मी देखने को मिल रही है दुर्ग लोकसभा की बसपा प्रत्याशी गीतांजली सिंह का चुनाव प्रचार पूरे चरम पर है तो वही ऊर्जावान प्रत्याशी को अपने बीच पाकर लोग जमकर आशीर्वाद दे रहे हैं तो वही बसपा का हाथी छाप इस बार लोगों की पसंद बन चुका है।
बसपा प्रत्याशी गीतांजली सिंग ने कहा कि दुर्ग की जनता ने बसपा को जिताने का मन बना लिया है आज बसपा प्रत्याशी गीतांजली सिंह ने सुबह 10 बजे भिलाई 3 बाजार में जनसंपर्क किया 12 बजे अहिवारा में नुक्कड़ सभा मे शामिल हुई। दोपहर 3 बजे खपरी में मजदूरों से मुलाकात का वोट देने की अपील की।
शाम 5 बजे चरोदा 7 बजे जी केबिन में जनता से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा अहिवारा विधानसभा के पोटिया, कोढ़िया,मेढेसरा, पथरिया,नंदिनी,पंचदेवरी, खपरी,कुम्हारी में सघन जनसंपर्क किया आपको बता दे कि हर वर्ग के लोगों को बसपा की रीति नीति पसन्द आ रही है जनता के बीच पहुची गीतांजली ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों को यहां लंबे समय तक मौका दिया गया। फिर भी क्षेत्र का विकास नही हुआ। अब जनता दोनों दलों से ऊब चुकी है.