By- Hitesh sharma. दुर्ग जिले की जीवन दायनी शिवनाथ नदी को बचाने अब दुर्ग सांसद विजय बघेल आगे आ गए है विजय बघेल ने आज सुबह शिवनाथ के मुहाने का निगम पार्षद, महापौर और अधिकारियों के साथ निरक्षण किया और शिवनाथ नदी में मिलने वाले पुलगांव नाला,शंकर नाला,सामोदा नाला,झेझरी नाला, सहित शिवनाथ नदी के गंदे पानी से निजात दिलाने जीवनदायिनी शिवनाथ नदी के शुद्धीकरण से अपने विकास कार्यों की शुरवात कर लोकसभा क्षेत्र के शहर ,अंतिम छोर के गांवों में पीने के शुद्ध जल की व्यवस्था करवाने पहल शुरू कर दी है
सांसद बघेल ने शिवनाथ को हर स्तर पर साफ रखने की अपनी पहली प्राथमिकता बताई तो वही केन्द्र सरकार की शुद्ध पेय जल योजना से जिला प्रशासन, नगर निगम अधिकारियों, महापौर को अवगत कराया और तत्काल कार्ययोजना बनाकर सप्ताह भर में कार्य शुरू तैयार करने निर्देश दिए.