दिनदहाड़े टैक्सी चालक की हत्या,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के जिले में अब अपराधियो के हौसले जबर बुलन्द है सिटी कोतवाली से महज चंद कदमो की दूरी पर दुर्ग जिला अस्पताल जैसे सघन भीड़भाड़ वाले इलाके में आज दिन दहाड़े हत्या हो गई. इस बार हत्या का कारण रुपया है एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की जान ले ली जिससे मौके पर ही मृतक विजय साहू की जीवन लीला समाप्त हो गई .
कोतवाली एसएचओ सुरेश ध्रुव ने बताया कि हत्यारा एक मेडिकल स्टोर में काम करता है आरोपी प्रशांत बारले द्वारा मृतक विजय कुमार पर बर्फ तोड़ने वाले सूजे से हमला किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे से पहले से परिचित थे वही यह विवाद उनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ आरोपी प्रशांत बारले के द्वारा मृतक से पैसा मांगने पर अक्सर टालमटोल किया जाता था। आज जब आरोपी ने मृतक से अपने पैसों की मांग की तो मृतक विजय कुमार ने पैसे न देने की बात कहते हुए आरोपी को धमकी दे डाली जिसके बाद आक्रोशित होकर आरोपी प्रशांत बारले स्टैंड पहुंचा और दोनों के बीच कहा सुनी हुई, मृतक द्वारा भी किसी धारदार चाकू से प्रशांत पर वार करने की कोशिश की गई अपने बचाव में पास में गन्ना रस दुकान में पड़े बर्फ तोड़ने के सूजे को आरोपी द्वारा उठाया गया और मृतक पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली है।