पुस्तैनी सीट से हारे कोंग्रेस के राष्ट्रीय अद्यक्ष राहुल गांधी

देश की सबसे हाई प्रोफाइल और कोंग्रेस की पुस्तैनी सीट अमेठी से इस बार कोंग्रेस के राष्ट्रीय अद्यक्ष राहुल गांधी को हार का मुह देखना पड़ा 2019 की बड़ी और महत्पूर्ण जीत दर्ज करने का ऐतिहासिक परिवर्तन स्मृति ईरानी ने कर दिखाया आपको बता दे कि अमेठी एक ऐसी सीट होती थी जहा का परिणाम पहले से तय होता था जहा विपक्षी पार्टी अपनी हथियार पहले से डाल देते थे एक ऐसी सीट जो गांधी परिवार का अभेद किला हुआ करता था ,जिस सीट में बीजेपी के बड़े बड़े दिग्गज मुकबला करने से डरते थे उस अमेठी में 2014 में हारने के बाद भी स्मृति ईरानी ने ये बताया दिया की अमेठी के लोगो के बीच सेवा भावना से किसी का भी दिल जीता जा सकता है आपको बता दे कि जबरदस्त घेराबंदी कर महज पांच साल में स्मृति ने अभेद गांधी परिवार का किला ढहा दिया और अमेठी की नई सांसद बन गई ।