Uncategorized

पुलिस विभाग ने अपने ही अधिकारी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया

रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपने ही विभाग के एक इंस्पेक्टर पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है बताया जा रहा है कि वर्तमान में EOW में पदस्थ जीवन प्रकाश कुजुर साल 2010-11 में सिविल लाइन थाने में एसआई के पद पर पदस्थ थे उसी दौरान धोखाधडी के आरोप में पंडरी निवासी अमरनाथ नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था उस दौरान पुरे मामले की विवेचना जीवन प्रकाश कुजूर कर रहे थे पुलिस ने आरोपी अमरनाथ के पास से उसकी हीरे की अंगुठी,सोने की चेन समेत करीब 5 लाख रूपये कीमत के जेवर बरामद किये थे जिसकी रसीद भी तात्कालिक एसआई जीवन ने आरोपी को दी थीलेकिन जब आरोपी पुरे मामले में कोर्ट से दोषमुक्त होकर अपना सामान लेने थाने पहुंचा तो उसका सारा सामान मालखाने में नही मिला और न ही मालखाने के रजिस्ट्रर में उसके कीमती सामान का उल्लेख किया गया था इस दौरान विवेचक जीवन प्रकाश कुजूर का तबादला सिविल लाइन से आर्थिक अपराध ब्यूरो EOW में हो गया था जिसके बाद पीडित अमरनाथ पिछले कई महीनो से थाने समेत पुलिस अधिकारियो के चक्कर काट रहा था बताया यहां तक जा रहा है कि पीडित को जीवन के EOW तबादला होने की खबर लगी तो वो EOW मुख्यालय जाकर वरिष्ट अधिकारियो से भी इस मामले की शिकायत की जिसके बाद चेक के माध्यम से आरोपी एसआई जीवन प्रकाश कुजूर ने पीडित को करीब 25 हजार रूपये भी दिये काफी भटकने के बाद पीडित ने डीजीपी से भी इसकी शिकायत की तो उन्होने जीवन प्रकाश कूजूर के खिलाफ एसएसपी रायपुर को FIR दर्ज करने के निर्देश दिये जिसके बाद सिविल लाईन थाना पुलिस ने इंस्पेक्टर जीवन प्रकाश कुजूर के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा 409 के तहत मामला दर्जकर पुरे मामले की जांच कर रही है फिलहाल पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर पर आरोप होने के कारण इस पुरे मामले में पुलिस विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है यहां तक पुलिस के ऑनलाइन FIR पोर्टल में इस पुरे मामले को सेंसेटिव मामला बताकर उसको लॉक कर दिया गया है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!