Uncategorized
पुलिस ने कहां किया नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त-पढ़े पूरी खबर.
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर थाना मानपुर के बुकमरका पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुॅचाने के उद्देश्य से कैम्प बनाया गया था जिसे थाना मानपुर से डीआरजी राजनांदगांव एवं एसटीएफ बघेरा की सयुक्त पार्टी द्वारा नक्सलियों के केम्प पर अटैक कर ध्वस्त किया गया। माओवादियों द्वारा भागते समय रिमोट से तीन ब्लास्ट किए गए.
जिसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग से माओवादी गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा की ओर भाग गये घटना स्थल से माओवादी देशी राकेट लांचर के सेल व भारी मात्रा में नक्सलियों के बर्तन, दैनिक उपयोग के सामान बरामद किये है फिलहाल सर्चिंग जारी है.