नवरात्र में हुआ शक्ति सम्मान
भिलाई- भिलाई की संस्था शक्ति सिद्ध सोशल वेलफेयर सोसाइटी विगत दो वर्षो से प्रदेश के विभिन्न सामाजिक कार्यो में सक्रिय है इसी श्रृंखला में शक्ति सिद्ध सोशल वेलफेयर ने भिलाई छत्तीसगढ़ में
शक्ति सिद्धा सम्मान का आयोजन किया इस सम्मान समारोह में 9 नारी शक्तियों का सम्मान किया गया है।
संघ की अद्यक्षा पूजा शर्मा ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में उन महिलाओ का सम्मान हुआ जिन्होंने समाज के लिए मिसाल कायम की ऐसी 3 उन सशक्त महिलाओं का सम्मान ,जो कैंसर जैसे विकराल बीमारी से जीत कर जीवन की नई मिसाल कायम कर रही है।
(अरुणा देुख ,मनीषा बिलवालकर,नीता सींग ) ऐसी 3 उन निम्न अथवा मध्यमवर्गीय माताओ का सम्मान जिन्होंने विगत 6 महीनो में पुत्री रत्न को जन्म दिया है।
(बेबी ख़ुशी ,बेबी अनन्या,बेबी पवित्रा साहू ) ऐसी 3 उन प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान जिन्होंने समाज
में अपेष सेवाएं प्रदान कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
(सोनाली सेन ,डॉली रॉय ,उर्मिला उपाध्यय )
मुख्य अतिथि के रूप कार्यकर्म की शोभा बड़ाई पदमश्री राष्ट्रीपति सम्मान से सम्मानित श्रीमती रजनी रजक ,श्ररजनी बघेल कार्यक्रम में उपस्थित थी.