नक्सलियों ने लगाई आईईडी जवानो ने किया निष्क्रिय देखिए लाइव वीडियो
सुकमा एर्राबोर में नक्सलियो के द्वारा लगाए आईईडी को निष्किय करते हुए लाइव वीडियो देखिये
नक्सली ने जवांनो को नुकसान पहुचाने लगया दस दस किलो के तीन आआईईडी बरामद
की नक्सलियो ने जवांनो को नुकसान पहुचाने लगाई थी आईईडी
छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियो के द्वारा बड़े हमले की साजिश को जवांनो ने नाकाम कर दिया है नक्सलियो के द्वारा लगाए दस दस किलो की तीन आईईडी को जवांनो ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है सीआरपीएफ 228 वाहिनी व जिला पुलिस बल ने 3 आईईडी बरामद किए हैं। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने की एवज में एर्रावारे के साप्ताहिक बाजार के पास दस दस किलो के 3 आईईडी लगाए थे जिसकी सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सर्चिंग टीम को मौके से तार बिछे दिखाई दिए। जिसके बाद सूचना पर कमांडेंट 228 वाहिनी पंकज कुमार भी डीडीएस टीम लेकर पहुंचे तलाशी के दौरान मौके से 3 आईईडी बरामद की और जवांनो ने निसकिरीय कर दिया नक्सलियो ने बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थे जवांनो ने बड़ी घटना को होने से बचा लिया बता दें कि एर्राबोर से पिछले हफ्ते 21 जुलाई को भी यही से 3 आईईडी मिले थे। जिसके बाद दोबारा उस जगह की तलाशी के बाद 3 और आईईडी आज मिले हैं। कमांडेंट 228 बटालियन पंकज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों द्वारा एर्राबोर के पास जवानों को निशाना बनाने 3 आईईडी लगाए थे जिसे बरामद कर लिया गया है आस पास सर्चिंग जारी है और जवानो द्वारा आईईडी को निष्क्रिय कर दिया है