By-राहुल थिटे.धनतेरस के दिन दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक ने अपनी 108 वी वर्षगांठ मनाई इस मौके पर शिशुवती माताओं व किसानों को बड़ी सौगात देते हुए किसानों को 1 करोड़ 62 लाख लाभांश वितरण किया गया प्रदेश में कुपोषित जनो को सुपोषित करने राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है तो वही इस कड़ी में दुर्ग जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का भी नाम जुड़ गया है आपको बता दे कि दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजय शासन की महत्वाकांक्षी सुपोषण योजना में सहभागिता देने वाली देश की पहली संस्था बन गई है
इस योजना से दुर्ग के अलावा पड़ोसी जिले बालोद और बेमेतरा जिले के 22 हजार से अधिक लाभान्वित होंगे तो वही शिशुवती माताओं से जुड़े इस योजना का मानस भवन में दुर्ग सांसद विजय बघेल ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने पाटन, साजा व डौंडी ब्लाक की शिशुवती माताओं को औपचारिक रुप से जैविक पोषण आहार का कीट वितरण भी किया समारोह में दुर्ग,बालोद व बेमेतरा जिला को पांच-पांच लाख का चेक और बैंक सदस्यों को 1 करोड़ 62 लाख 16 हजार रु. के लाभांश बांटे गए।