दो दशक तक राज कर दुर्ग नगर निगम को गर्त में ले जाने वाले न सिखाएं की विकास कैसे होगा..

By – HITESH SHARMA….. करीब दो दशक बाद दुर्ग शहर की सत्ता में आई कोंग्रेस अब आक्रामक होती नजर आ रही है दुर्ग नगर निगम में महज 15 पार्षदों के साथ विपक्ष में बैठी बीजेपी कोंग्रेस पर विकास नही कराने का आरोप लगा रही है तो वही अब दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने बीजेपी को अनर्गल बयान बाजी न कर शहर के विकास कार्यो में भागीदारी निभाने नसीहत दी है. धीरज बाकलीवाल ने बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एक दिन पहले गौठान और आवारा मवेशियों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें आईना दिखाते हुए याद दिलाया कि मवेशी और गौठान की बात करने वाले भाजपाई पहले ये बताए कि 20 साल जैसे लम्बे समय तक शहर की सरकार में राज किसने किया 15 साल तक प्रदेश में बीजेपी की सरकार रही लेकिन गाय और गंगा की राजनीति करने वाली कमल फूल पार्टी को मवेशी याद नही आए जो पार्टी 20 साल के निगम कार्यकाल और 15 साल के प्रदेश के कार्यकाल में एक कांजी हाउस नहीं बना पाई वो आज हमारी नियत पर सवाल उठा रहे है.मेयर धीरज ने कहा कि 20 साल में जिस पार्टी ने विकास के नाम पर पूरे शहर को तहस नहस कर दिया पिछले दो दशक में न शहर में पार्किंग की व्यवस्था हो सकी,न यातायात सुधारने,अतिक्रमण रोकने की ठोस प्लानिंग की गई। जिन योजनाओं का काम हुआ, वे या तो अधूरे रह गए या फिर पूरी तरह चौपट साबित हुए जनता की गाढ़ी कमाई के दुरुपयोग देखना हो तो साक्षात उदहारण है चौपट हुई चौपाटी, पुष्पवाटिका, फुटपाथ योजना, सरोवर धरोहर सहित कई योजनाओं के नाम पर बेहिसाब पैसा खर्च किया गया बिना किसी ठोस प्लानिंग के करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए खर्च की गई राशि से हुए विकास का कहीं अता-पता तक नहीं है राज्य निर्माण के बाद 20 साल में चार बार भाजपा के नेता महापौर चुने गए, लेकिन शहर का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया। जनता ने इस बार कांग्रेस को शहर विकास की जिम्मेदारी दी है कोरोना के अभूतपूर्व संकट के बावजूद नगर निगम की नई परिषद ने 6 माह में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सभी एमआईसी मेंबर सक्रिय रहते हुए अपने विभाग का काम कर रहे हैं। बेहतर होगा कि भाजपा और निर्दलीय पार्षद भी शहर के विकास में भागीदार बनें सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं.
