दुर्ग लोकसभा में 21 प्रत्याशी होंगे चुनावी मैदान में
23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दुर्ग लोकसभा में अब राष्ट्रीय दल कोंग्रेस,बीजेपी समेत कुल 21 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे, लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही दुर्ग लोकसभा के लिए 28 मार्च से नामंकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जहां दुर्ग लोकसभा के लिए 27 अभ्यर्थियों ने फॉर्म खरीदा था 8 अप्रैल को चुनाव चिन्ह वितरण के दौरान 4 अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस लिया तो वही 2 अभ्यर्थियों का नामंकन रद्द होने की भी बात सामने आ रही है आपको बता दे कि दुर्ग लोकसभा अंतर्गत 9 विधानसभा सीटे आती है जिसमे 3 सीट बेमेतरा जिला की भी शामिल है इसी कड़ी में लोकसभा निर्वाचन 2019 दुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 25 अभ्यर्थियों का नामांकन मान्य पाया गया जिसमे नाम वापसी के आखरी दिन 4 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया तो वही सभी 21 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह का आबंटन कर दिया गया.