By राहुल थिटे- प्रदेश का सबसे अनुशासित विभाग कहलाने वाले पुलिस विभाग में जमकर अनुशासन की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिले से अन्य जिलों में तबादला होने के बाद भी तबादला रुकवाने के जुगाड़ की बाट जोह रहे कई अधिकारी अभी भी जस के तस जमे हुए है आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई दिनों से दुर्ग जिले के सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टरों का तबादला बस्तर सहित अन्य जिलों में कर दिया था
लेकिन तबादलों के बाद भी अब तक ये अधिकारी वर्तमान जगह पर ही जमे हुए है दरअसल तबादला नीति के अनुसारमैदानी इलाकों में तबादला होने पे 4 दिन के अंदर तो वही बस्तर जैसे अंदरूनी इलाको में तबादला होने पे 10 दिन के अंदर अधिकारियों को आमद देना जरूरी होता है लेकिन सीएम भूपेश बघेल और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का गृह जिला दुर्ग ही एक मात्र ऐसा जिला है जहां तबादला होने के बाद भी अधिकारी जमे हुए है.दुर्ग जिले से 04 उपनिरीक्षक को स्थानान्तरित कर बस्तर भेजा गया है जिन्हे डीजी के आदेश के बाद भी रिलिव नही किया गया है जिनका तबादला हुआ है उनके नाम इस प्रकार है:
1.राजेंद्र कंवर चौकी वैशाली नगर
2.सतीश पुरिया थाना उतई
3.राजेश मिश्रा चौकी अंजोरा
4.प्रमोद अमलतास थाना मोहन नगर इसी तरह निरीक्षक. 1.प्रणाली वैद्य धमतरी 2.राम कुमार सिंह राणा कोरबा 3.योगिता खापर्डे रायपुर 4.पूर्णिमा लामा.रायपुर स्थानांतरित हुए है ।