झारखंड के जमशेदपुर में भूकंप के झटके घरों से बाहर निकले लोग.
By – Hitesh Sharma…झारखंड के जमशेदपुर में आज अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6.55 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमशेदपुर था. झारखंड की औद्योगिक नगरी में सुबह-सुबह धरती हिलने से अफरा-तफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के दौरान पिछले करीब दो महीनों में देश के अलग-अलग इलाकों से लगातार भूकंप आने की खबरें आ रही हैं. आज सुबह झारखंड के जमशेदपुर के साथ-साथ कर्नाटक के हम्पी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि हम्पी में भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 ही मापी गई है, इसलिए वहां से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इससे पहले दिल्ली और एनसीआर के इलाके में भी पिछले 2 महीनों के दौरान 5 बार भूकंप आ चुका है कोरोना वायरस की कहर के बीच दिल्ली-एनसीआर में पिछले करीब 50 दिनों के दौरान कई बार दिल्ली भूकंप के झटकों से हिल चुकी है. हालांकि इन भूकंपों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर कम आंकी गई, लेकिन इसकी वजह से लोगों में दहशत है. विशेषज्ञों के मुताबिक धरती के लिथोस्फीयर की प्लेट्स आपस में रगड़ खा रही हैं, जिसकी वजह से लगातार भूकंप के इतने झटके महसूस किए जा रहे हैं.
इंडियन प्लेट्स और यूरेशियन प्लेट्स एक-दूसरे के विपरीत सरक रही हैं. वैसे यह प्लेट एक साल में चार सेमी खिसकते हैं. हालांकि भूकंप के लिहाज से दिल्ली जोन 4 में है. यहां अधिक तीव्रता का भूकंप आने की संभावना कम ही है. लेकिन लगातार भूकंप आने से दहशत फैल जाती है.
