जुर्माना BREAKING-लॉक डाउन के नियमों की कर रहे थे अनदेखी नगर निगम ने ठोका 3 हजार का जुर्माना….

By- HITESH SHARMA……..कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुर्ग कलक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 7 दिनों का लॉक डाउन लगाने का निर्देश जारी किया और लॉक डाउन के नियमो का उल्लंघन करने वालो पर भी जमकर कार्यवाही के निर्देश दिए इसी कड़ी मे इंदिर मार्केट स्थित शांति स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट को 3000 ₹ का जुर्माना लगाया गया शांति स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट में दूध की बिक्री और अन्य सामानों का विक्रय 12:00 बजे के बाद भी किया जा रहा था जो लॉकडाउन के नियमों के लिए जारी गाइड लाइन का स्पष्ट उल्लंघन था दरअसल राज्य सरकार ने कोरोना के मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए कलक्टरों को विशेष शक्ति देते हुए आने क्षेत्रो में लॉक डाउन लगाने के निर्देश दिए थे जिसमें दुर्ग कलक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 22 जुलाई की रात 12 बजे से लेकर 29 जुलाई की रात 12 तक टोटल लॉक डाउन की घोषणा की इस दौरान सब्जी फल वालों को दोपहर 12 बजे तक और दूध दही विक्रय करने वालों को केवल सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक ही अपनी दुकान संचालित करने का निर्देश है लेकिन इंदिरा मार्केट स्थित शांति स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट में दूध दही के साथ मिठाई आदि सामान का विक्रय दोपहर 12:00 बजे के बाद भी किया जा रहा था जिसकी भनक एसडीएम खेम लाल वर्मा सहित नगर निगम के स्वास्थ अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को लगी तत्काल एसडीएम वर्मा और निगम अधिकारी गुप्ता अपनी टीम के साथ रेस्टोरेंट पहुंचे और उनके खिलाफ नियम उलंघन की कार्यवाही करते हए 3000 रुपए जुर्माना लगाया गया और दोबारा नियमो का उल्लंघन करने पर दुकान को सीलबंद की चेतावनी भी दी इस दौरान इंदिरा मार्केट क्षेत्र में बिना मास्क के बाजार क्षेत्र में घूमने वाले 17 नागरिकों से 1050 रुपए जुर्माना वसूल किया गया..
