Uncategorized

चेम्बर ऑफ कॉमर्स की भिलाई इकाई कर रही है व्यापार महोत्सव का आयोजन

By- हितेष शर्मा- छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्री की भिलाई इकाई द्वारा सिविक सेंटर स्थित वेलडेक्स ग्राउंड में 17 से 20 जनवरी तक व्यापार महोत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस व्यापार महोत्सव की खास बात यह कि यहा स्टार्टप के तहत व्यापर शुरू करने युवाओ को भी अपने प्रोडक्ट को बाजार देने का मौका मिलेगा, लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हर वह उपयोगी सामान इस व्यापार मेले की शोभा बढ़ाएगी। घर की सजावट से लेकर किचन, इलेक्ट्रानिक्स, रियल स्टेट, उद्योग जगत व ऑटो सेक्टर के स्टॉल इस व्यापार महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे प्रदेश के अब तक के सबसे बड़े इस व्यापार महोत्सव में आम लोग एक छत के नीचे मनोरंजन के साथ मनचाही खरीदी कर सकेंगे।आयोजन के संबंध में आज व्यापार महोत्सव के संयोजक अजय भसीन ने संक्षिप्त में कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि मंदी के दौर में आजकल व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में चेम्बर द्वारा व्यापारी बंधुओं के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कला मंदिर में दोपहर 3 बजे से किया जा रहा है जिसमें 18 जनवरी को उद्यमी उड़ान कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वरिष्ठ एवं अनुभवी उद्योपतियों द्वारा महत्वपूर्ण टिप्स दिये जाएंगे। इस व्यापार मेले में दुसरे राज्यों से भी उद्यमी शामिल होंगे, इसके अलावा 19 जनवरी को युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं के लिए स्टार्टअप पर एवं 20 जनवरी को रिटेल व्यापार पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जो कि पूरी तरह से निशुल्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!