चाय वाला ……..कोरोना +
भिलाई में चाय बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव, टी-स्टॉल में रोजाना चाय पीने वाले सैकड़ों लोग दशहत में
भिलाई के पावर हाउस में चाय बेचने वाले के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। उसके संपर्क में आने वाले लोग दहशत में है।
दुर्ग. भिलाई के पावर हाउस में चाय बेचने वाले के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। उसके संपर्क में आने वाले लोग दहशत में है। पावर हाउस में टी स्टाल संचालक सेक्टर-11 निवासी युवक की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। उसका कहना है कि उसके गुमटी में हर रोज 50 से 60 लोग चाय पीते है। पावर हाउस की दुकानों में भी चाय की सप्लाई करता है। उसके परिवार में चार छोटे बच्चे भी हैं। ऐसे में टी-स्टॉल में हर रोज चाय पीने आने वाले लोग अब सकते में है। कहीं वे कोविड की चपेट में तो नहीं आ गए। दुर्ग जिले में बुधवार को 34 नए कोरेाना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।