चाइल्ड ट्रैफिकिंग का शक तेरह बच्चो को ट्रेन से किया रेस्क्यू

रायपुर रेल मंडल के टिकट चेकिंग स्क्वाड की सजगता से 13 बच्चों को रेस्क्यू किया गया इन बच्चों को मदरसे में पढ़ाने के बहाने ले जाया जा रहा था चेकिंग स्टाफ ने इसकी सूचना मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कमर्शियल कंट्रोल ऑफिस रायपुर रेल मंडल के उच्च अधिकारियों व रेलवे सुरक्षा बल को दी गई सभी बच्चों को दुर्ग स्टेशन पर अभियुक्त के साथ उतार लिया गया एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए रेलवे सुरक्षा बल दुर्ग को सौंपा गया दरअसल शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस 8030 मे रायपुर रेल मंडल कमर्शियल विभाग का स्टाफ रायपुर से टिकट चेक करते हुए एस 1 से एस 8 कोच में पहुंचे वहां टिकट चेकिंग के दौरान सीट क्रमांक 27- 28 बर्थ पर लगभग 6 से 14 साल की उम्र के 13 बच्चे भी सफर कर रहे थे उन्हें एक व्यक्ति मदरसे पढ़ाई के बहाने ले जाया जा रहा था । टिकट चेकिंग स्टाफ की सजगता के कारण उन्हें कुछ शंका हुई और उन्होंने बच्चो से बात की बातचीत के दौरान स्पष्ट जवाब नहीं मिला। इसके बाद चेकिंग स्टाफ ने आरपीएफ को सूचना दी। दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सभी बच्चों को उतार लिया गया। बच्चों को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया है।