By-Hitesh Sharma पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद लम्बे समय से शहर में जर्दा युक्त अवैध गुटके की बिक्री की शिकायत हो रही थी छोटे व्यापारियों के यहाँ दबिश देकर पुलिस समय समय पर कार्यवाही करती रही है दुर्ग जिले में प्रतिबंधित गुटखे के स्टोरेज और बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग पुलिस ने 29 अप्रैल को जेवरा-सिरसा के एक गोदाम पर छापा मार कार्यवाही की थी गोदाम से करीब 50 लाख रुपए कीमत की 95 बोरी जर्दा युक्त गुटखा को जप्त किया गया था 2019 की ये गुटके को लेकर सबसे बड़ी कार्यवाही थी.
कार्यवाही के करीब 17 दिन बाद पुलिस ने जिले में गुटका का व्यापार करने वाले मुख्य व्यापारी और जेवरा सिरसा के फरार आरोपी साजिद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे की घटना के बाद से ही गुटका व्यापारी साजिद खान फरार चल रहा था.
दुर्ग Csp विवेक शुक्ला ने “The News Power” को बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि साजिद खान साक्षरता चौक केम्प 1 के पास खड़ा है जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा आपको बता दे कि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था मुख्य आरोपी साजिद खान के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की धारा 63 के तहत गिरफ्तार किया है.