गली मोहल्लों में जल भराव की सूचना मिली तो खुद पानी मे उतरकर व्यवस्था देखने पहुँचे मेयर धीरज….

By-HITESH SHARMA….मौसम विभाग कि बारिश की चेतावनी के बाद दुर्ग नगर निगम की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर थी महापौर धीरज बाकलीवाल ने कल रात ही अपने अधिकारियों के साथ पूरी प्लानिंग की और अल सुबह होते ही अधिकारियों की टीम के साथ उन गली मोहल्लों के लिए निकल पड़े जहाँ जहाँ पानी भरने की सूचना मिली थी दरअसल शहर में लगातार हुई बारिश के कारण कई इलाको में पानी भर गया था धीरज के नेतृत्व वाली नगर निगम की टीम को सुबह 6:30 बजे निचली बस्तियों में तेजी से पानी भरने की सूचना जैसे ही मिली महापौर धीरज तत्काल निगम की टीम को लेकर अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना करने पहुँचे जहां-जहां पानी भराव की स्थिति थी वहाँ पानी के निकासी की व्यवस्था कराई तो वही कुछ निचली बस्तियों में घुटनो तक पानी भरा था जिसके बाद धीरज खुद पानी मे उतरकर आम लोगो तक पहुँचे और उनसे हाल चाल जाना और आश्वस्त किया कि उनके घर मे अब बरसात का पानी न भरे इसके लिए ठोस पहल की जाएगी आपको बता दे कि हर साल बारिश के मौसम में शहर के दर्जन भर वार्डो में बारिश का पानी लोगो के घरों में घुस जाता है शहर के सिंधी कालोनी,रायपुर नाका,पद्मनाभपुर,शंकर नगर क्षेत्र, गुरुद्वारा के पीछे अग्रेसन चौक के पास महात्मा गांधी मार्केट, मालवीय नगर,प्रेम नगर सिकोला बस्ती की नालियों,की स्थिति बत से बत्तर हो जाती है धीरज ने गिरधारी नगर नाला शंकर नाला संतरा बाड़ी सदानी नगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर पानी निकासी की व्यवस्था करने निगम के अधिकारीयो को तत्काल निर्देश दिए तो वही नाली और नालो के किनारे ब्लीचिंग पावडर सहित अन्य दवाइयों के छिड़काव के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के दल को दिए तो वही इस संबंध में जिला कलेक्टर नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे के निर्देश पर अब आने वाले समय में बारिश में जलभराव ना हो इसकी कार्य योजना भी बनाई जाएगी.

