खास खबर…… सरकार में कुछ ठीक नही चल रहा…..

By-HITESH SHARMA………छत्तीसगढ़ सरकार में इन दिनों कुछ ठीक नही चल रहा है लम्बे समय के लॉक डाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया के बीच अब सियासी उठा पटक शुरू हो चुकी है लम्बे समय से अटकी निगम मंडल आयोग की नियुक्तियो को लेकर गाहे बगाहे कार्यकर्ताओ की नाराजगी सामने आती रही है लेकिन अब सुबे के ताकतवर मंत्री में से एक सरगुजा के महाराज स्वास्थ मंत्री टी एस बाबा जहाँ सरकार की कुछ बातों को लेकर शर्मिंदा है शर्मिंदा भी इतने हुए की बकायदा ट्वीटर पर शर्मिंदगी जाहिर तक कर दी इसी बीच छत्तीसगढ़ में सियासी चाल के माहिर खिलाड़ी लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा मेकाहारा अस्पताल का निरीक्षण किया जिसके बाद अस्प्ताल के निरीक्षण वाली तस्वीर को ट्वीट करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा आभार जताया बस फिर क्या था तस्वीर ट्विटर पर आते ही सूबे के सियासी पंडितो के बीच अब चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है दरअसल सवाल अब ये उठ रहा है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक मेकाहारा अस्पताल में मंत्री ताम्रध्वज साहू निरीक्षण करने गए तो उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को साथ क्यों नहीं रखा ? टी एस बाबा के ट्विटर हैंडल के अनुसार 30 जून 2020 को मंत्री ताम्रध्वज साहू डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री साहू ने ए.सी.आई.के विभागाध्यक्ष डॉ. स्मित श्रीवास्तव को कैथलैब की सभी अत्याधुनिक मशीनों को शीघ्र शुरू करने कहा था उन्होंने हार्ट की धड़कन के इलाज में प्रयुक्त की जाने वाली मशीन इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी को भी बारीकी से अवलोकन किया जिसके बाद सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट पर मंत्री साहू का आभार जताया था। स्वास्थ मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट किया-माननीय PWD एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी का Advanced Cardiac Institute के प्रगति कार्य मे दिलचस्पी लेने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। आपके सहयोग से लंबे समय से स्थगित कार्यों को गति मिलेगी.
