क्या सेक्टर 9 अस्प्ताल को मिलेगा मेडिकल कॉलेज का दर्जा ?
By- Hitesh Sharma….. भिलाई स्टील प्लांट के अधीनस्थ सेक्टर 9 अस्प्ताल को क्या मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिल सकता है ? इसके लिए भिलाई नगर विधायक और मेयर देवेंद्र यादव ने पहल की है देवेंद्र ने सूबे के मुखिया भूपेश बघेल को इस संबंध में पत्र लिखा है और कहा है कि भिलाई नगर विधानसभा में भिलाई स्टील प्लांट सन 1955 से संचालित है। जहां पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल सेक्टर-9 को मेडिकल कॉलेज का दर्जा प्राप्त करने की कृपा करें। इससे चार नगर निगम क्षेत्र के 15 लाख निवासियों सहित लाखों प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिलेगा.आपको बता दे कि सेक्टर 9 अस्प्ताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने की मांग कई वर्षों पुरानी है पूर्व में भी केबिनेट मंत्री स्व हेमचंद यादव ने अस्प्ताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने की मांग थी तो वही दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी कई बार राजनैतिक मंचो से ऐसी मांग कर चुके है बहरहाल देखना होगा कि अब देवेन्द्र की चिट्ठी कितना रंग लाती है..
