कोरोना से प्रदेश में अब तक 7 मौत,दुर्ग में कोरोना से मृतकों के सावर्जनिक मुक्तिधाम,कब्रिस्तान में हुए अंतिम संस्कार से संक्रमण का खतरा…..

By- HITESH SHARMA …….विश्व व्यापी महामारी कोविड 19 का संक्रमण प्रदेश में बढ़ते ही जा रहा है राज्य में अब तक सात लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है जिसमें दुर्ग जिले से ही चार लोगों की मौत हुई है जिसमे महाराष्ट्र से पश्चिम बंगाल जा रहे एक श्रमिक की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई थी इन शवों को डिस्पोज करने के लिए दुर्ग जिला प्रसाशन द्वारा सार्वजनिक मुक्तिधाम व कब्रिस्तान का उपयोग किया जा रहा है जिससे कब्रिस्तान या मुक्तिधाम में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है प्रदेश में बढ़ते कोविड 19 के आंकड़ो की बात करे तो अब तक लगभग 1300 लोगों में कोरोना के संक्रमण पाया गया है,वहीं 400 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं,इनमें 6 लोगो की मौत भी हो चुकी है.दुर्ग में बढ़ते मौत के आंकड़े के बीच शवो को दफनाने या जलाने के लिए सार्वजनिक स्थलों का उपयोग किया जा रहा है जिसके चलते मक्तिधाम में सोशल डिस्टनसिंग की एक नई परेशानी शुरू हो गई है निगम व जिला प्रशासन ने चारों शवों को भिलाई में डिस्पोज किया कब्रिस्तान के संचालको ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। अब जिला प्रशासन एसओपी के आधार पर शव को डिस्पोज करने की बात कर रहा है। लेकिन भिलाई के मुक्तिधाम में रोज 10 से 15 शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है नगर निगम भिलाई के उपायुक्त का कहना है, कि अभी अलग से कोई जगह तैयार नही किया गया है रामनगर मुक्तिधाम में ही शवो का अन्तिम संस्कार किया जा रहा है। जिसमें एसओपी के आधार पर आसपास क्षेत्र का सेनेटाइजेशन मुक्तिधाम जाने वालों के लिए पीपीई किट की व्यवस्था व 20 लोगों को ही स्थल में रहने की अनुमति दि गई है कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे का कहना है की अभी संक्रमण से मरने वालों की संख्या अन्य राज्यो से कम है,अगर संख्या बढ़ती है, तब किसी अन्य स्थान पर दफनाने या जलाने का इंतजाम किया जाएगा…
