Uncategorized
TNP कोरोना ब्रेकिंग-दुर्ग में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव

By – Hitesh Sharma…..कोरोना के कहर में बीच एक और खबर सामने आ रही है दुर्ग शहर में 9 कोरोना पॉजिटिव आ चुके है शहर के बीचो बीच 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है जिसमे से एक पुलिस कर्मी भी है. 9 लोगो मे से 1 महिला, 8 पुरुष,
3 दुर्ग शहर से, 1 घुघुवा पाटन से,2 भिलाई सेक्टर 4 और बैकुंठ नगर भाटाकोकड़ी, भाटापारा और पेंड्री तराई दारगांव से मिले है .छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 989 संक्रमित मिले है,जिसमें 259 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है 4 की मृत्यु हो चुकी है शेष 726 मरीजों का उपचार जारी है प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।