
By- HITESH SHARMA …… कोविड 19 काल मे कोरोना के मरीज दुर्ग जिले में लगातार बढ़ रहे हैं जिसके बाद दुर्ग जिला कलक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने 22 जुलाई की रात 12 बजे से 29 जुलाई की रात 12 बजे तक टोटल लॉक डाउन का एलान किया…..टोटल डाउन मतलब आवाजाही बन्द जनता घर मे रहे और कोरोना काल मे कम्युनिटी स्प्रेडिंग को फैलने से रोकने में मदद करे लेकिन क्या आपको पता है लॉक डाउन नियम कानून ये सिर्फ आम आदमी और आम जनता के लिए है विधायक मंत्री ये सब तो कानून के ऊपर है और तो और कानून की आंखे इन मंत्रियों को इसकी धज्जियां उड़ाते देख भी बन्द हो जाती है दरअसल प्रदेश के पीएचई मंत्री रुद्र कुमार गुरु का बर्थडे था रायपुर से लेकर कुम्हारी और भिलाई तक कि सड़के उनके जन्म दिन के होर्डिंग और फ्लेक्स से पटी पड़ी है इसी बीच जन्मदिन के एक दिन पहले ही जिला कलक्टर ने लॉक डाउन का आदेश निकाल दिया लेकिन हम तो मंत्री है…..वो भी कद्दावर वाले….तो काहे माने आदेश बस फिर क्या था बकायदा सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता पहुँचे गीत गाया गया….. बार बार दिन ये आए बार बार दिल ये गाए…..मंत्री जी के निवास में मानो आम दिनों जैसे लग रहा था एक के बाद एक केक कट रहे थे मंत्री जी ने भी बकायदा सबका अभिवादन किया बधाई भी स्वीकारी कार्यकर्ताओ की झड़ी और कटते केक के ऊपर केक दुर्ग जिला कलक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला था कि 22 जुलाई की रात से लगने वाला लॉक डाउन पहले से भी कड़क होगा जिले की सीमाएं सील होगी परिंदा भी पर नही मार पाएगा जगह जगह चेक पॉइंट होंगे 40 पॉइंट में 700 जवान ड्यूटी देंगे लेकिन कलक्टर द्वारा लगाया गया लॉक डाउन कितना कड़क कितना असरदार था ये रुद्र गुरु के कार्यकर्ताओं ने बता दिया कार्यकर्ता बड़ी तादाद में राजधानी भी पहुँचे सवाल बड़ा है की लॉक डाउन था तो सैकड़ो की तादात में इतने कार्यकर्ता राजधानी पहुंचे कैसे ? और भिलाई आए कैसे ? इतने बड़े रूप में जन्मदिन की पार्टी मनी कैसे ? इसकी जानकारी जिला प्रशासन को थी या नही ?


