केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दी मंच से मीडिया को देख लेने की धमकी,सत्ता और मंत्री पद का नशा कैसे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के सर चढ़कर बोल रहा है देखिए exclusive vedio…
By – Hitesh Sharma. अक्सर आपने गुंडा गर्दी कर आतंक फैलाने वाले लोगों की कई चर्चाएं सुनी होगी पर इस केंद्रीय मंत्री की गुंडा गर्दी की पूरी दास्तान देखे इस खबर में आप को बता दे कि एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर में केंद्रीय पर्यावरण ,जल एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री और आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो केंद्र की मोदी सरकार के CAA के समर्थन में भिलाई के लोगों को जागरूक वह उसके फायदे गिंनाने आए थे।
यूं तो इस्पात नगरी भिलाई को मिनी इंडिया के रूप में जाना जाता है। पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुपियो को भिलाई वासियों के स्नेह प्यार हजम नही हो पाया। साथ ही देश का चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया और मीडिया कर्मियों के साथ बदमीजी करते हुए रौब झाड़ने में भी कोई कमी नही की साथ ही केन्द्रीय मंत्री बाबुल ने अपना रुतबा झाड़ते हुए यहाँ तक कह दिया कि मुझे कम मत आकिये केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो जी यही नही रुके उन्होंने अपनी मंत्री पद की गरिमा पार करने में कोई कसर बाकि नही रखी और CAA के समर्थन में भिलाई पहुँचे मंत्री के न्यूज कव्हरेज करने पहुंचे, मिडिया कर्मियों को भरे मंच से धौस दिखाते हुए। सस्पेंड तक करने की खुले आम धमकी दी मंत्री जी को जब आभास हुआ कि मीडिया के कैमरे चालू है तब केंद्रीय मंत्री बाबुल अपनी जबान को सम्हालते हुए सफाई भी देते नजर आए.