किसने कहा प्रियंका गांधी को चोर की पत्नी देखे- exclusive vedio
Tnp exclusive- by Hitesh Sharma जैसे जैसे मौसम में गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे सियासी पारा भी पूरे चरम पर है चुनाव में नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहे है ऐसा ही एक विवादीय बयान दुर्ग लोकसभा के प्रचार में पहुंची बीजेपी की फायर ब्रांड नेता साध्वी उमा भारती का भी नाम जुड़ गया है.
भाजपा की फ़ायर ब्रांड स्टार प्रचारक उमा भारती आज दुर्ग लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में सभा करने पहुची थी उमा भारती ने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने और सक्रिय राजनीति में आने को लेकर उन पर जमकर निजी हमला करते हुए कहा कि जिसका पति चोरी के आरोप में हो उसको लोग किस नज़रिए से देखेंगे, चोर की पत्नी क्या कहलाएगी प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने या राजनीति में आने पर भाजपा को कोई असर नही पड़ेगा.आपको बता दे कि दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में चुनावी सभा लेने पहुची थी इस दौरान कुछ देर सागर होटल में मीडिया से चर्चा की .