Uncategorized

कार्य मे लापरवाही बरतने पर सीएम भूपेश बघेल के आदेश पर दुर्ग नगर निगम समयपाल निलंबित

By-HITESH SHARMA दुर्ग के बोरसी निवासी रवि नायक ने 3 जुलाई को सुबह 10.30 बजे टोल-फ्री सर्विस निदान-1100 पर शिकायत की थी दरअसल दुर्ग के बोरसी क्षेत्र में पागल कुत्ते ने स्थानीय निवासियों और मवेशियों को काटा था। इसकी शिकायत रवि नायक ने ऑनलाइन दर्ज कराई थी जिसके बाद दुर्ग नगर निगम में कार्यरत समयपाल शिव शर्मा को कार्यवाही करने कहा गया लेकिन कार्यवाही नहीं हुई. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर की गई मुख्यमंत्री ने रवि नायक की शिकायत का त्वरित निराकरण न करने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान, संवेदनशीलता के साथ त्वरित रूप से किया जाना चाहिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.

.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!