By-9300408646 लोकसभा चुनाव में एक से एक किस्से देखने और सुनने को मिल रहे है इस कड़ी में ताजा नाम जुड़ा है आबकारी मंत्री कवासी लकमा का मंत्री ने कहा कि EVM में पहली नंबर की बटन दबाकर कांग्रेस को वोट देना, दूसरी और तीसरी नम्बर की बटन दबाओगे तो करंट लगेगा.
दरअसल अक्सर विवादों में रहने वाले छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर विवादों में हैं इस बार मंत्री लखमा का बयान मतदाताओं को गुमराह करने वाला है मंत्री कवासी लखमा ने कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि -EVM में पहली नंबर की बटन दबाकर कांग्रेस को वोट देना, दूसरी और तीसरी नम्बर की बटन दबाओगे तो करंट लगेगा, दूसरी और तीसरी बटन में करंट है.