Uncategorized

कई सालों से पदोन्नत्ति की बाट जोह रहे छसबल के जवान

By- राहुल थिटे……प्रदेश के जिला पुलिस बल में पूर्व से परीक्षा उत्तीर्ण प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किए जाने के लिए पात्रता सूची जारी कर दी गई है। लेकिन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में हवलदार से एपीसी पद पर पदोन्नति हेतु वर्ष 2016 से फिट लिस्ट जारी नहीं हो पा रही है। 14- 15 साल पहले आरक्षक से पदोन्नति पाकर हवलदार बने ऐसे कर्मी अब आगे कंधे पर कब एक स्टार लगेगा इसका इंतजार कर रहे हैं छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ ) में आरक्षक से हवलदार और एपीसी सेपीसी एवं पीसी से कंपनी कमांडर के लिए वरिष्ठता सूची (फिट लिस्ट ) जारी हो चुकी है लेकिन हवलदार से असिस्टेंट प्लाटून कमांडर एपीसी के लिए फिट लिस्ट वर्ष 2016 से जारी नहीं हुई है । छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में अगस्त 2006 तक के हवलदार एपीसी बन चुके हैं लेकिन उसके बाद 14- 15 साल की अवधि बीत जाने के बावजूद हवलदारो पर नजरें इनायत नहीं हो रही है । इस वर्ग के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है यह समझ से परे है नक्सल समस्या से प्रभावित राज्य में छसबल के हवलदारो को अब प्रदेश के डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी ,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आशा है कि वह इस गंभीर समस्या पर जरूर ध्यान देंगे ताकि छसबल के हवलदार पदोन्नति पाकर असिस्टेंट प्लाटून कमांडर बन सके.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!