
By- HITESH SHARMA.जिले के नए पुलिस कप्तान एक्शन मोड़ पर आ गए है प्रशांत ठाकुर ने आज दुर्ग जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारी चौकी प्रभारी एवं विभिन्न शाखा प्रभारियों की बैठक ली जिसमे पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्ग जिले में चल रहे जुआ,सट्टा एवं कबाड़ पर लगातार प्रभावी एवं सक्रिय कार्यवाही करने के निर्देश दिए सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को शाम के समय अपने-अपने थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाकों में अनिवार्य रूप से पेट्रोलिंग करने के साथ अपराध के मामलों में लगातार एवं निश्चित समय सीमा में अपराधों का निकाल किया जाने हेतु निर्देशित किया गया गुंडा एवं हिस्ट्री शीटर की जानकारी अद्यतन करने एवं नवीन गुंडा व हिस्ट्री शीट और जिला बदर की कार्यवाही तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए साथ ही साथ लगातार इस प्रकार के बदमाशों की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया । बैंकों एवं उसके आसपास कार्यालय अवधि में पेट्रोलिंग एवं औचक निरीक्षण के निर्देश दिए गए।
