
BY_ HITESH SHARMA……..लॉक डाउन का समय और व्यापार बन्द त्योहार का खुमार जिसमे समय काटना मुश्किल हो रहा है तो इस आपदा को अवसर में बदलने का भी ये सुनहरा अवसर है तो वही इस लॉक डाउन में जुआं खेलने और खिलाने वालो की भी जमकर चांदी हो रही है आज फिर मोहन नगर पुलिस ने लाखों का जुआं पकड़ा रविवार की शाम मुखबीर से सूचना मिली कि दुर्ग के धमधा नाका के सूर्या होटल के कमरा नम्बर 208 में जुआं का अड्डा चल रहा है बस फिर क्या था पुलिस ने जुआड़ियों को पकड़ने का जाल बिछाया और छापा मार कार्यवाही करते हुए 52 परियो का मजा लूट रहे 8 नामी गिरामी लोगों को गिरफ्तार किया ही पुलिस के मुताबित उनके पास से 1 लाख 10 हजार 400 ₹ नगद एवं ताश की पत्तियों को जब्त किया गया आपको बता दे कि दुर्ग जिले में 22 जुलाई की रात से 6 अगस्त की रात तक टोटल लॉक डाउन लगाया गया है लेकिन लॉक डाउन के नियमो को ताक पर रखकर सूर्या होटल में एक जगह बैठकर 8 लोग जुआ खेल रहे थे.जिसमे आंनद गोयल कादम्बरी नगर, कल्याण बंसोड़ पोलसाय पारा,श्याम राव गुरुद्वारा के सामने,राहुल जैन पोलसाय पारा,खेमलाल साहू स्मृति नगर,अभिषेक जैन साकेत कॉलोनी,अरुण अग्रवाल कुआं चौक मोहन नगर,बलवीर सिंह गुरुद्वारा के पीछे दुर्ग को गिरफ्तार कर इन लोगों के पास से 1 लाख 10 हजार 400 ₹ जब्त किए गए है पुलिस ने इन सभी के विरूद्ध जुआ एक्ट 3,4 के तहत कार्यवाही की गई शहर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला की माने तो होटल सूर्या में लंबे समय से जुआ का फड़ सज रहा था,जहां दूर दूर से बड़े बड़े जुआरी यहां जुआ में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचते है पुलिस के पहुंचने से अब इन सभी जुआरियों में भी हड़कंप मच गया है लेकिन जुआं पर लगातार हो रही कार्यवाही में पुलिस भी अब सवालों के घेरे में है क्योंकि एक ही तरीके के अलग अलग मामलों में अलग अलग धाराओं के तहत पुलिस कार्यवाही करती नजर आ रही है,हाल ही में कुछ दिन पहले ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने जुआ एक्ट के साथ लॉकडाउन का उल्लंघन 188 तथा 151 के तहत कार्यवाही कर जुआरियों को जेल भेज दिया गया था, वहीं दूसरी तरफ इतने बड़े पैमाने पर लोगों का जमावड़ा लगने और इतनी राशि जब्त होने के बाद भी पुलिस की तरफ से किसी भी तरह की गंभीर धाराए इन आरोपियों पर नही लगाना भी सवालों के घेरे में नजर आ रहा है.

