Uncategorized
Trending

आधी रात प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए दुर्ग टीआई,जन समर्पण सेवा समिति ने मजदूरों को कराया भोजन..

प्रवासी मजदूरों को भोजन करवाते जन समर्पण सेवा समिति के सदस्य, कोतवाली टीआई राजेश बागड़े और उनकी टीम

By -Hitesh Sharma…..रात करीब 11 बजकर 10 मिनट का वक्त अचानक 25 मजदूरों का काफिला सिटी कोतवाली थाने के पास दिखा स्थानीय पुलिस ने मजदूरों से पूछा तो पता चला ये बिहार से आए प्रवासी मजदूर है जिन्हें डोंगरगढ़ जाना है लेकिन रात ज्यादा होने के कारण परेशानी हो रही है कोतवाली टीआई राजेश बागड़े को खबर लगी वे थाने में ही थे जिसके बाद तुरन्त बस स्टैंड में इनके रुकने की व्यवस्था कराई गई सभी को सेनेटाइजर से हाथ धुलवाकर उन्हें मास्क पहनने और मुंह ढंकने की सलाह दी गई तो वही बस स्टैंड स्थित शौचालय को खुलवाकर उनके नित्य क्रिया से निवृत होने सहयोग किया गया प्रवासी मजदूरों के साथ कुछ बच्चे भी थे तत्काल टीआई राजेश बागड़े ने अपनी कार में रखे बिस्किट के पैकेट को बच्चो को देकर उनके लिए दूध बिस्किट की व्यवस्था की लेकिन समस्या अभी भी बाकी थी मुख्य मुद्दा था कि अब इन प्रवासी मजदूरों की पेट की आग कैसे बुझाई जाए चुकी रात ज्यादा होने के कारण अधिकतर होटल बन्द हो चुके थे ये जानकारी किसी तरह जन समर्पण सेवा समिति के बंटी शर्मा को लगी समाज सेवी बंटी शर्मा ने तत्काल 25 मजदूरों के लिए गरमागर्म भोजन बनवाकर उन्हें बस स्टैंड में भोजन कराया भोजन देखते ही मजदूरों के चेहरे खिल उठे उनकी सारी थकान दूर हो गई मजदूरों ने डटकर भोजन किया और समिति के सदस्य बंटी शर्मा और उनकी टीम के साथ कोतवाली थाने की पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया आपको बता दे कि इन मजदूरों को सुबह जिला प्रसाशन के सहयोग से बस द्वारा इनके घर पहुँचाया जाएगा बहरहाल लॉक डाउन के बाद से ही पुलिस प्रसाशन और जन समर्पण सेवा समिति जैसे संस्थाओं ने इंसानियत को जिंदा रखा है जो वाकई काबिले तारीफ है….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!