Uncategorized
आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुर्ग कलेक्टर बन गए रेलवे अनाउंसर -देखे vedio
दोपहर तपती गर्मी अचानक दुर्ग के रेलवे स्टेशन पर एक अजीब वाकया हुआ जब लोगो ने सुना कि नमस्कार “मैं अंकित आनंद जिला कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी दुर्ग आपसे अपील करता हूँ कि दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपना बहुमूल्य वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाये, अपना वोट जरूर दे” रेलवे स्टेशन पर जिसने भी ये सुना वो चकित रह गया.
यात्रीगण कृपया ध्यान दे ऐसी आवाज रेल्वे स्टेशन पर आपने हमेशा जरूर सुनी होगी पर जब रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों से ट्रेन के रूट की बजाए मतदान की अपील हो तो आश्चर्य ज़रूर होगा दरअसल अनाउंसमेंट केबिन पर खुद कलेक्टर बैठ कर अनाउंसमेंट कर रहे थे और ट्रेन के रूट की बजाये यात्रियों से दुर्ग लोकसभा में 23 अप्रैल को होने वाले मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील कर रहे थे जिसने भी ये देखा और सुना दंग रह गया जिले में अधिक से अधिक मतदान हो सके इसके लिए कई तरह के प्लान तैयार किये गए है.
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित आनंद प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंचे जहां हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में मतदान जागरूकता से जुड़े हुए पोस्टर ट्रेन पर चिपकाये व ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
.