अवैध तरीके से जर्दा गुटका पानमसाला का भंडारण करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

By- HITESH SHARMA…..जर्दा युक्त गुटका पानमसाला पर राज्य की सरकार ने बैन लगा रख है लेकिन राज्य में चोरी छुपे अवैध गुटके का कारोबार जमकर चल रहा है तो वही लॉक डाउन में गुटका पान मसाला का भंडारण करने को पुलिस ने हिरासत में लिया है कोतवाली पुलिस दुर्ग के द्वारा बीती रात्रि पाटणकर कॉलोनी स्थित पोलसाय पारा में दबिश देकर 4 बोरी में भरे प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा एवं गुड़ाखू जप्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 26 हजार 640 रुपए बताई जा रही है दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागडे ने बताया कि पाटणकर कॉलोनी पोलसाय पारा में एक मकान में प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा एवं गुड़ाखू की तस्करी कर भंडारण किए जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने गुटका व्यापारी दर्शन हिंदुजा के घर पर दबिश देकर अंदर रखें 4 बोरियों में जर्दा युक्त गुटखा बरामद किया इन बोरियों में पान पसंद 46 पैकेट ,पान राज 35 पैकेट, राज्यश्री 46 पैकेट ,जर्दा युक्त गुड़ाखू 12 पैकेट जप्त किया गया ।आरोपी दर्शन हिंदुजा के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन एवं अवैध रूप से प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा एवं गुड़ाखू का अवैध रूप से भंडारण करने एवं विक्रय करने के आरोप में भादवि की धारा 188, 269 ,270 तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा 63 के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
