Uncategorized
Trending

ए बाबू जी ! सुनो …..चमन बहार……..स्वाद अच्छा है चाट जाइए….

यसवंत साहू की कलम से चमन बहार…चाट जाइए…..नेट फ्लिक्स पर दो घंटे की ये फिल्म 19 जून को रिलीज हो गई फिल्म का नाम पढ़कर आपको पान ठेले की याद आएगी। बचपन में हम सबने किसी न किसी के लिए पान लेने गए जब ठेले गए होंगे तो तब चमन बहार शब्द का यूज किया होगा फिल्म की शूटिंग रायपुर के पास माना इलाके के एक गांव के पास हुई है। बाकी ये फिल्म लोरमी, बिलासपुर, अचानकमार और तखतपुर के इर्द-गिर्द घूमेगी। संभवत: छत्तीसगढ़ में बनी ये पहली फिल्म है जो इंटरनेशनल वेब Netflix पर रिलीज हुई है। वैसे तो ये फिल्म 2018 में बन गई थी। मगर फिल्म के दमदार हीरो जितेंद्र सिंह की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की हिट्स के इंतजार में रिलीज को दो साल टाला गया। खैर शुभ मंगल ज्यादा सावधान बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। इसके बाद इसे रिलीज किया ताकि फिल्म की पापुलैरिटी जीतू भैया के चक्कर में बढ़ जाए मैं खुद इसका इंतजार कर रहा था। अब मुद्दे की बात पर आता हूं। इस फिल्म में मेरे दो जिगरी यार नीरज उके और यशवंत आनंद गुप्ता काम किए हैं। नीरज एक सरकारी विभाग का सुपरवाइजर तो यशवंत एक पान ठेले के संचालक की भूमिका में है जो जीतू भैया को पान ठेला बेच देता है। अब इतनी बड़ी फिल्म में पान ठेला कहां से आ गया। इस फिल्म की जान भी पान ठेला है। जहां खड़े होकर लफुटिया टाइप के लड़के हिरोइन को लाइन मारने के लिए वहां खड़े होते हैं। इसमें एक डायलॉग है कि इतिहास गवाह है पान ठेला लौंडों के कारण चलती है…। ये बहुत सही है। पान ठेले में 99.99% लड़के ही सिगरेट और बीड़ी-गुटखा लेने जाते हैं। जहां दस टाइप की नहीं, 100 टाइप की बातें होती है। चुनाव हारना-जीतना भी पान ठेले में ही तय हो जाता है। फिल्म की स्टोरी हिरोइन को लाइन मारने और उसे बदनाम करने को लेकर बेस्ड है। वैसे किसी को बदनाम करना सही नहीं है। फिल्म का हीरो वही करता है। जिसका अंजाम उसे भुगतना पड़ता है। अब पूरी स्टोरी बता दूंगा तो आप नेटफ्लिक्स पर क्या देखोगे। यशवंत आनंद गुप्ता और नीरज उके शानदार एक्टर बन रहे हैं। दोनों का भविष्य उज्जवल है। दोनों की एक्टिंग का मैं कायल हूं। दोनों को शुभकामनाएं। जिसे अपना पुराना प्यार याद करना हो वो इस फिल्म को देख लें। इस कोरोना काल में दावा है कि आपको मजे देगी तो चाट जाइए न इस चमन बहार को…..स्वाद अच्छा लगेगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Ful Bright Scholarships

error: Content is protected !!