अरे ! ये क्या विधायक के नाम से ही ठगी हो गई.

By – Hitesh Sharma…..लॉक डाउन में ऑनलाइन ठगी करने की कई घटनाएं सामने आ रही है दुर्ग विधायक अरुण वोरा की हूबहू आवाज निकालकर शहर के मनी ट्रांसफर कारोबारी रवि कुकरेजा से 52 हजार ठगी किए जाने का ताजा मामला सामने आया है। लॉक डाउन के कारण आर्थिक तंगी से सभी के हाल बेहाल है, बाजार पूरी तरह से नुकसान पर चल रहा है जिसके कारण इन दिनों लोग अपना समय काटने ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट पर बिता रहे है जिसका फायदा अब ठग उठा रहे है.ठग ठगी करने के नए नए तरीके अख्तियार कर रहे है इस बार ठगी कोंग्रेस के दिग्गज नेता और दुर्ग विधायक अरुण वोरा के नाम से हुई है दरअसल एक व्यक्ति ने रवि कुकरेजा नामक व्यक्ति को फोन कर अपना परिचय कोंग्रेस विधायक अरुण वोरा के रूप में दिया और कहा की उसके बेटे के दोस्त के खाते में राशि ट्रांसफर कर दे और सुबह घर आकर पैसे ले जाए रवि कुकरेजा ने इस फर्जीकॉल को सही माना और राशि ट्रांसफर कर दी ठगी का शिकार हुए रवि की माने तो फोन करने वाले ठग ने अपने आपको शहर विधायक अरुण वोरा का पीए बताते हुए कहा कि विधायक वोरा जी आप से बात करना चाहते है। फिर दूसरे व्यक्ति ने हुबहु विधायक अरुण वोरा की आवाज में कहा कि मेरे बेटे के दोस्त के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर करना है,और सुबह मेरे पद्मनाभपुर आवास आकर राशि वापस ले जाना बाकी डिटेल मेरा पीए आपको बता देगा हूबहू विधायक अरुण वोरा की आवाज होने की वजह से रवि कुकरेजा ने विश्वास कर पीए के बताए बैंक खाता नंबर में 52 हजार ₹ की राशि ट्रांसफर कर दी रवि कुकरेजा राशि लेने जब सुबह विधायक निवास पद्मनाभपुर पहुंचा तब विधायक ने किसी तरह का फोन करने से इनकार किया। तब रवि कुकरेजा के होश उड़ गए इसके बाद रवि ने जिस नंबर से फोन (7777023438) आया था। उस नंबर पर रिकॉल किया तो फोन बंद होने से मामला समझ में आया जिसके बाद उसने खाताधारक से तत्काल बात की तो राशि लौटाने को लेकर अनाकानी करने लगा जिस बैंक के खाते में राशि ट्रांसफर की गई है,वह इंडियन बैंक सांताक्रुज ब्रांच मुंबई का है। खाता धारक का नाम भालिंदर पाल सिंह बताया गया है इस तरह की ठगी के मामले से पुलिस भी अचरज में है दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि ठगी करने विधायक अरुण वोरा के नाम का सहारा लिया गया है, शिकायत को हमने गंभीरता से लिया है शिकायत की जांच की जा रही है..
